Black Coffee For Liver : ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से होती है. इससे इंस्टेंट एनर्जी और ताजगी मिलती है. अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए. क्योंकि ब्लैक कॉफी लिवर के मरीजों के लिए जबरदस्त फायदेमंद होती है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है. एक कप ब्रूड ब्लैक (Black Coffee) कॉफी से 2.4 कैलोरी मिलती हैं. इसमें प्रोटीन न के बराबर होता है. कार्ब्स और फैट भी नहीं होता है. आइए जानते हैं लिवर के मरीजों को ब्लैक कॉफी क्यों पीनी चाहिए. इसके क्या-क्या फायदे हैं…
लिवर को मरीजों को क्यों पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी
कुछ रिसर्च बताते हैं कि नियमित तौर पर सही मात्रा में ब्लैक कॉफी पी जाए तो लिवर से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का जोखिम कम (Black Coffee Benefits) हो सकता है. जॉन्स हॉप्किंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोजाना दो-तीन कप कॉफी पीने से लिवर की बीमारियों का रिस्क कम होता है. इससे ब्रेन से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा भी कम होता है. कॉफी में कई तरह के प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिनसे गंभीर क्रोनिक बीमारियों से बच सकते हैं.
लिवर के लिए ब्लैक कॉफी के फायदे
ब्लैक कॉफी पीने से लिवर की कई बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो लिवर की सूजन और नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. ब्लैक कॉफी पीने से फैटी लिवर और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है. रिसर्च के अनुसार, ब्लैक कॉफी क्रोनिक लिवर डिजीज के खतरे को 71 प्रतिशत तक कम कर सकती है. इसलिए लिवर मरीजों के लिए यह फायदेमंद मानी जाती है.
यह भी पढ़ें : भारत में कैसे मिलते हैं स्पर्म डोनर, जानें क्या होता है इसका पूरा प्रोसेस
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
1. लिवर में जमा फैट कम होती है.
2. लिवर कैंसर का जोखिम कम हो सकता है.
3. लिवर एंजाइम्स और सूजन कम होते हैं
4. हार्ट फेल्योर का खतरा कम होता है
5. टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क कम होता है
6. पाचन तंत्र में सुधार
7. वेट कंट्रोल करने में मदद
8. दिमाग का फोकस बढ़ता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )