IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भी मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जो क्रिकेट फैंस के लिए दिलचस्प था. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की ओर देखकर ताली बजाई और तंज कसा. यह सब तब हुआ जब भारत की पारी के दौरान कुछ मिनटों तक खेल रुका रहा और माहौल थोड़ा गर्म हो गया.

भारत की दूसरी पारी के 17वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज ब्रायडन कर्स ने आकाश दीप को एक गेंद डाली, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई. आकाश दीप ने इशारे सेब्रायडन को पास बुलाया, जिससे मामला बिगड़ता दिखा तो केएल राहुल बीच में आ गए. इसके बाद बेन स्टोक्स ने भी पास आकर राहुल की ओर देखकर जोर-जोर से ताली बजाई और मजाक उड़ाया.

यह सब इसलिए हुआ क्योंकि एक दिन पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली की तरफ ऐसे ही इशारा किया था. स्टोक्स ने उसी बात का जवाब अब राहुल को ताली बजाकर दिया है.

इस दौरान आकाश दीप ने फिजियो को बुलाया और अपने पैर में पट्टी बंधवाई. जिसके चलते कुछ देर खेल रुका रहा. स्टेडियम में दर्शकों को भी यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी. ऐसा लग रहा था कि भारत जानबूझकर समय बर्बाद कर रहा है. हालांकि, आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने आकाश दीप को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया.

भारत की शुरुआत रही खराब

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नायर भी जल्दी आउट हो गए. उसके बाद कप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे और उन पर इंग्लिश खिलाड़ियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और ब्रायडन कर्स की गेंद पर LBW हो गए. आखिरी ओवर में भारत ने आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा, लेकिन वे भी दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले आउट हो गए.

अब भारत आखिरी दिन की शुरुआत केएल राहुल (33*) और संभवत ऋषभ पंत के साथ करेगा. भारत को जीत के लिए अभी भी 160 रनों से ज्यादा की जरूरत है.



Source link