IND vs ENG 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान (IND vs ENG 3rd Test Venue) पर खेला जाना है. पहले 2 मुकाबलों के बाद सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी का एलान पहले ही हो चुका है. जो भी इस मैच को जीतेगा, वह सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगा. मगर उससे पहले जान लीजिए कि भारतीय टीम का लॉर्ड्स मैदान में रिकॉर्ड कैसा है.
लॉर्ड्स के आंकड़े बढ़ा रहे भारत की चिंता
भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर सबसे पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था. तबसे लेकर भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 19 मैच खेले हैं, जिनमें उसे सिर्फ 3 जीत नसीब हुई हैं. लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सभी टेस्ट मैच इंग्लैंड के साथ हुए हैं. टीम इंडिया ने सिर्फ 3, जबकि इंग्लैंड ने 12 मौकों पर जीत दर्ज की है और उसके लॉर्ड्स पर चार मैच ड्रॉ रहे.
पिछले 3 मैचों में दो बार जीता भारत
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले आखिरी 3 मैचों में दो जीत दर्ज की हैं. 2014 के टूर पर टीम इंडिया ने यहां 95 रनों से जीत दर्ज की थी. ये वही मैच था, जिसकी दूसरी पारी में ईशांत शर्मा ने अकेले ही अंग्रेजों का दम निकाल दिया था. ईशांत ने इस पारी में 7 विकेट झटके थे. वहीं भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर अब तक का आखिरी मैच 2021 में खेला, जिसमें भारतीय टीम 151 रनों से विजयी रही थी. इस मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल ने 129 रनों की पारी खेली थी. वहीं मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कहर बरपाते हुए चार-चार विकेट लिए थे.
1986 वह साल था, जब भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी. उन दिनों कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे. कपिल देव के बाद एमएस धोनी और विराट कोहली ही ऐसे 2 भारतीय कप्तान रहे हैं, जिनके अंडर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच जीता है.
यह भी पढ़ें: