भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया. इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से शिकस्त मिली. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए मैच आसान बना दिया था. टीम इंडिया को चौथी पारी में सिर्फ 193 रन बनाने थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सभी को निराश कर दिया. रवींद्र जडेजा(61*) आखिरी तक लड़ते रहे, लेकिन वो भारत को मैच नहीं जीता पाए. इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का भी दिल टूट गया.

सचिन-गांगुली ने लॉर्ड्स की हार के बाद ये कहा

भारतीय टीम की इस हार से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. इस हार के बाद सचिन और गांगुली भी काफी निराश दिखे. सचिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इतने पास, फिर भी इतने दूर…जडेजा, बुमराह और सिराज ने आखिरी तक संघर्ष किया. अच्छी कोशिश, टीम इंडिया. इंग्लैंड ने दबाव बनाए रखने के लिए अच्छा खेला और जो उन्हें रिजल्ट चाहिए था, वो हासिल किया. मेहनत से लड़ी हुई जीत पर बधाई.”

वहीं गांगुली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या टेस्ट मैच था…भारत लॉर्ड्स से बहुत निराश होकर जाएगा..उसने सभी 3 टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा खेला. लेकिन 2-1 से पीछे हैं…यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसे जीतना ता.. जडेजा ने कड़ी मेहनत की और दिखाया कि 193 का स्कोर बड़ा नहीं था.”

इंग्लैंड में 2-1 से सीरीज में हो गई आगे

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर 5 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में एजबेस्टन में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी. इस मैच में भारत के पास सबसे अच्छा मौका था, सीरीज में बढ़त हासिल करने का. लेकिन भारत 193 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और इंग्लैंड ने ये मैच 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गई.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका





Source link