इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा, इसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इस बीच BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, इसमें लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम की वो क्लिप भी शामिल है जब हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने रवींद्र जडेजा की तारीफ़ की.
गौतम गंभीर ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, “उन्होंने अद्भुत लड़ाई लड़ी, जड्डू ने जो संघर्ष किया, वाकई में बहुत शानदार पारी थी.”
दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और जो रुट ने शतक जड़े थे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जडेजा की दूसरी पारी में बनाए गए 61 रनों की हुई, हार के बावजूद जडेजा की उस पारी ने सभी का दिल जीता. 193 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रनों पर ऑल आउट हुई, लेकिन जडेजा नाबाद रहे थे.
𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗩𝗣; 𝗳𝘁. 𝗥𝗮𝘃𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗝𝗮𝗱𝗲𝗷𝗮 🔝
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja
— BCCI (@BCCI) July 18, 2025
BCCI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा को लेकर कहा, “जड्डू भाई फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में असाधारण हैं. हर मुश्किल समय में जाकर वह रन बनाते हैं.”
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, “उनकी बल्लेबाजी अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. आखिरी 2 टेस्ट में उनकी निरंतरता और शांत व्यवहार दिखा है.” बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि उनमें प्रेशर में खेलने की क्षमता है.”
चौथे टेस्ट में कई बदलाव संभव
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव संभव है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. ऋषभ पंत पर संशय बना हुआ है. करुण नायर पिछले 3 टेस्ट में प्रभावी नहीं रहे हैं, उनको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है.