वनडे क्रिकेट की शुरुआत करीब 54 साल पहले हुई थी. पहला इंटरनेशनल मैच 5 जनवरी, 1971 को खेला गया था. तब से लेकर आज तक इस फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के नाम है. लेकिन आज हम बात करेंगे वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की.
1- एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में शतक जड़ दिया था.
2- कोरी एंडरसन
इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन का नाम है. एंडरसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंद में शतक लगाया था. एंडरसन अब यूएसए के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
3- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद में शतक लगाया था. तब अफरीदी की इस पारी को देख हर कोई हैरान रह गया था. सालों तक वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम रहा. हालांकि, अब वह इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
4- ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंद में शतक जड़ा था.
5- आसिफ खान
इस रिकॉर्ड लिस्ट में यूएई के आसिफ खान का भी नाम है. आसिफ ने नेपाल के खिलाफ 2023 में ही 41 गेंद में शतक लगाया था.
6- मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर इस रिकॉर्ड लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. बाउचर ने सभी को हैरान करते हुए 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंद में सेंचुरी ठोक दी थी.
7- ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा इस रिकॉर्ड लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. लारा ने 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंद में शतक लगाया था.
8- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पावर हिटर रहे शाहिद अफरीदी सबसे तेज शथक लगाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो बार आते हैं. वह तीसरे नंबर के साथ-साथ आठवें नंबर पर भी हैं. 2005 में भारत के खिलाफ अफरीदी ने सिर्फ 45 गेंद में शतक लगाया था.
9- जेसी राइडर
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर जैसी राइडर 46 गेंद में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.
10- जोस बटलर
इंग्लैंड के पावर हिटर में से एक जोस बटलर इस रिकॉर्ड लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. बटलर ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 46 गेंद में सेंचुरी बनाई थी.