ODIs Record: वनडे क्रिकेट यानी 50 ओवर का फॉर्मेट भले ही टेस्ट और टी20 के बीच संतुलन माना जाता हो, लेकिन जब बात आती है तूफानी बल्लेबाजी की, तो यहां भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने गेंदबाजों को जमकर धोया. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब तक कई विस्फोटक नाम शामिल हो चुके हैं. आइए जानते हैं अब तक के टॉप 5 सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में.
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 31 गेंदों में शतक
मैच- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
स्थान- जोहान्सबर्ग
एबी डिविलियर्स ने इस मैच में ऐसी पारी खेली थी जिसे क्रिकेट इतिहास कभी नहीं भूल पाएगा. उन्होंने 31 गेंदों पर शतक ठोककर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. उनकी 149 रनों की पारी में 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे. यह अब तक का सबसे तेज वनडे शतक है.
कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) – 36 गेंदों में शतक
मैच- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
स्थान- क्वीन्सटाउन
1 जनवरी 2014 को नए साल की शुरुआत क्रिकेट इतिहास की सबसे आक्रामक पारियों में से एक के साथ हुई थी. एंडरसन ने 36 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी के चलते लंबे समय तक यह रिकॉर्ड उनके नाम रहा था.
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 37 गेंदों में शतक
मैच- पाकिस्तान vs श्रीलंका
स्थान- नैरोबी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 16 साल की उम्र में डेब्यू पर ही 37 गेंदों में शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. इस पारी ने उन्हें “बूम बूम अफरीदी” का टाइटल दिला दिया था. उनका यह रिकॉर्ड करीब 18 साल तक कायम रहा था.
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 40 गेंदों में शतक
मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड
स्थान- दिल्ली
मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 40 गेंदों में 106 रन ठोककर तहलका मचा दिया था. उनकी पारी में 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे. मैक्सवेल की यह पारी ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक शतकों में गिनी जाती है.
आसिफ खान (यूएई) – 41 गेंदों में शतक
मैच- यूएई बनाम नेपाल
स्थान- कीर्तिपुर
UAE के आसिफ खान ने एसोसिएट नेशन्स क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे. इसमें 11 छक्के और 4 चौके शामिल थे. यह पारी बताती है कि अब Associate Nations भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर दम दिखा रहे हैं.