वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल 15 खिलाड़ियों ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं. जिनका इस दौरान 50 से ज्यादा का औसत रहा है. वो दोनों ही खिलाड़ी भारत के महान बल्लेबाज हैं. पहला नाम एमएस धोनी का है. जिन्होंने साल 2020 में संन्यास ले लिया था. वहीं दूसरा नाम विराट कोहली का है. जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
धोनी और कोहली के नाम, 10 हजार रन और 50 का औसत
कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड हासिल किया था. कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं. कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है. कोहली रनों का पीछा करते हुए ढेर सारे रन बनाते हैं.
कोहली ने अब तक भारत के लिए 302 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं. कोहली ने 51 शतक तो लगाए ही हैं. इसके अलावा कोहली ने 74 अर्धशतक भी जड़े हैं.
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी, जो कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में दम तो था ही, लेकिन बल्ले से भी वो कमाल करते थे. धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर में की जाती है.
धोनी ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है और कई मैच जिताए हैं. धोनी ने भारत के लिए वनडे में 350 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं. धोनी ने इस दौरान 73 अर्धशतक और 10 शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- 2343 दिन तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रहा यह दिग्गज तेज गेंदबाज, तूफानी रफ्तार और खतरनाक स्विंग से सब खाते थे खौफ