Varun Chakravarthy IND vs ENG ODI: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था. अब टी20 सीरीज में कमाल करने वाले वरुण चक्रवर्ती को बड़ा इनाम दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना लिया गया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाना कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि वह भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में वरुण का प्रदर्शन देखकर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं.

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 18 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/17 का रहा. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बरपाया था कहर 

वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. वरुण ने 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे.

 

ये भी पढ़ें…

एकदम से बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान? सूर्यकुमार यादव की छिनेगी कुर्सी! हैरान करने वाली आई रिपोर्ट



Source link