Pat Cummins Josh Hazlewood Ruled out of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक या दो नहीं बल्कि चार झटके लगे हैं. टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. कमिंस की ही कप्तानी में कंगारू टीम ने दो ICC ट्रॉफी जीती थीं, ऐसे में उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे 2023 वर्ल्ड कप की विजेता टीम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही घुटनों पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया के चार धुरंधर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
कप्तान पैट कमिंस की बात करें तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में दिक्कत सामने आई थी. वो इस चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. जोश हेजलवुड ने 2023 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के लिए 16 विकेट चटकाए थे और टीम के सबसे विश्वसनीय गेंदबाजों में से एक हैं. हेजलवुड को पिंडली (काफ) में चोट आई है और उन्हें आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में खेलते देखा गया था.
मिचेल मार्श पहले ही हो चुके हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक मिचेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. एक तरफ मार्श खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद उन्हें कमर में चोट की समस्या ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका दिया था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मार्श की फिटनेस शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी.
मार्कस स्टोइनिस हुए रिटायर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में दो हफ्ते भी नहीं बचे हैं. इस बीच मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. स्टोइनिस का यह फैसला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी गई थी. उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को लोवर-मिडिल ऑर्डर में दमदार बल्लेबाज और साथ-साथ एक गेंदबाजी विकल्प भी खोना पड़ा है.
यह भी पढ़ें:
Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम पर मुसीबत! सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी