मैनचेस्टर में खेला गया भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इंग्लैंड द्वारा 311 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही. मैच के पांचवें दिन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया और भारत ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए. रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ करवाया. मैनचेस्टर में भारतीय टीम का कभी ना जीतने का सिलसिला जारी है. यहां टीम इंडिया का यह छठा ड्रॉ है, जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर उसे 4 हार झेलनी पड़ी हैं.

भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी 669 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर डाला था. भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो 0 के स्कोर पर टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था.

राहुल-गिल ने रखी जीत की नींव

भारत के सामने 311 रनों की विशाल बढ़त को पार करने का बड़ा लक्ष्य था. 0 के स्कोर पर 2 विकेट हो चुके थे, ऐसे में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने परिपक्वता दिखाई. चौथे दिन का तीसरा सेशन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा क्योंकि गिल और राहुल ना केवल अपना विकेट बचाकर खेले बल्कि स्कोरबोर्ड को भी आगे बढ़ाया. पांचवां दिन आया तो केएल राहुल खराब किस्मत का शिकार बने और 90 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान गिल आगे बढ़े और सीरीज का चौथा और टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया, लेकिन शतक लगाने के कुछ देर बाद ही 103 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल और गिल ने 188 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी.

सुंदर का प्रमोशन, जडेजा के साथ मिलकर जीत कर दी पक्की

आमतौर पर ऋषभ पंत नंबर-5 पर बैटिंग करने आते हैं, लेकिन दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर का प्रमोशन किया गया. नंबर-5 पर बैटिंग करने आए सुंदर ने क्लासिक टेस्ट पारी खेली. कपटना गिल आउट हो चुके थे, ऐसे में उन्होंने एक छोर संभाले रखा, वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा भी सेट हो चले थे.

जडेजा और सुंदर के बीच नाबाद 203 रनों की साझेदारी हुई. पहले जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा करके ‘स्वोर्ड सेलिब्रेशन’ किया, वहीं सुंदर का शतक पूरा होने के बाद दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ करवाने को लेकर हैंड शेक कर दिया. इससे कुछ देर पहले ही बेन स्टोक्स मैच खत्म कर देना चाहते थे, लेकिन भारतीय मैनेजमेंट ने जडेजा और सुंदर का शतक पूरा होने के बाद ही ड्रॉ के लिए हामी भरी.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup पर मचा है घमासान, अब भारत-पाक मैच पर सौरव गांगुली कह गए बड़ी बात; बोले- मुझे दिक्कत…



Source link