Vinod Kambli With Wife Andrea Hewitt Wankhede Stadium 50th Anniversary: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर चर्चाओं में हैं. कई दिनों तक स्वास्थ्य खराब होने के कारण कांबली अस्पताल में भर्ती रहे थे. वो अब वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में पहुंचे हैं, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया. 12 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम में विनोद कांबली के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत वे दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे जिन्होंने मुंबई के क्रिकेट के इतिहास में अपना अतुलनीय योगदान दिया.
विनोद कांबली के मस्तिष्क में थक्के जमे हुए थे, जिसके कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा था. इस कठिन समय में कांबली की वाइफ एंड्रिया हेविट हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें दोबारा स्वस्थ बनाने में अहम योगदान दिया. जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विनोद कांबली अपनी वाइफ के साथ नजर आए तो सबकी नजरें उन्हीं पर जा टिकी होंगी. कांबली ने ग्रे कलर का सूट और साथ ही चश्मा भी पहना हुआ था, जिसमें वो बहुत हैंडसम दिख रहे थे. वहीं उनकी वाइफ एंड्रिया हेविट ने भी खूबसूरत लुक्स से महफिल लूटी.
विनोद कांबली के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन उन्हें वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यकम में दूसरों का सहारा लेकर चलते देखा गया. उन्हें ठीक तरीके से वॉक करने में अब भी दिक्कत हो रही है. विनोद कांबली ने इस कार्यक्रम में वानखेड़े मैदान से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बात करते हुए बताया, “मैंने इसी मैदान पर अपने करियर का पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और उसके बाद कई सारी शतकीय पारियां खेलीं.”
उन्होंने अपने 17 टेस्ट मैचों के करियर में चार शतक और 3 फिफ्टी समेत 1,084 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 104 वनडे मैच खेलते हुए 2,477 रन बनाए थे. उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 शतक और 14 अर्धशतकीय पारी खेलीं.
यह भी पढ़ें: