Sunil Gavaskar Vinod Kambli Financial Support: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के लिए राहत की खबर है, वो पिछले कुछ साल से निरंतर खराब स्वास्थ्य से जूझते रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कुछ समय पूर्व कांबली की सहायता करने का वादा किया है, गावस्कर ने अब उसी वादे को पूरा करने की ओर बड़ा कदम उठाया है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार सुनील गावस्कर की संस्था ‘CHAMPS फाउंडेशन’ विनोद कांबली को आजीवन 30,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी, जिससे वो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख पाएं.
सुनील गावस्कर की ‘CHAMPS फाउंडेशन’ संस्था की स्थापना साल 1999 में हुई थी. यह संस्था जरूरतमंद एथलीटों को मदद मुहैया करवाती है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार गावस्कर की यह संस्था विनोद कांबली को पूरी जिंदगी प्रति महीना 30,000 रुपये की सहायता राशि देगी. कांबली को अप्रैल महीने से ही पैसे मिलने शुरू हो गए हैं और साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी खर्चे के लिए सालाना 30 हजार रुपये अलग से मिलेंगे.
सुनील गावस्कर और विनोद कांबली की मुलाकात कुछ समय पूर्व वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई थी. कांबली ने उस समय गावस्कर के पैर छुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. आपको याद दिला दें कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में विनोद कांबली को यूरीन इन्फेक्शन के कारण 2 महीने तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था.
ठाणे स्थित जिस आकृति सिटी हॉस्पिटल में विनोद कांबली का इलाज हुआ, उसके डायरेक्टर डॉक्टर शैलेश ठाकुर ने खुलासा किया था कि जैसे ही विनोद कांबली के खराब स्वास्थ्य की खबर फैली, तभी से सुनील गावस्कर उनकी मदद करना चाहते थे. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक अनावरण समारोह के समय कांबली के लिए अपने पैरों पर खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था. खैर अब CHAMPS फाउंडेशन उनकी मदद के लिए आगे आया है.
यह भी पढ़ें:
PBKS vs KKR Head to Head: पंजाब बनाम कोलकाता मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी