Virat Kohli Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-25 में अगले चरण के मुकाबले 23 जनवरी से खेले जाने हैं. अब खबर सामने आई है कि विराट कोहली भी दिल्ली टीम के लिए अगला मैच तो नहीं लेकिन 30 जनवरी से शुरू हो रहे रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने वाले हैं. दिल्ली का अगला मैच 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होना है, लेकिन विराट ने गर्दन में दर्द का हवाला देकर इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया था. कोहली को गर्दन में दर्द की समस्या थी, जिसके कारण उन्होंने इंजेक्शन भी लगवाया था.

विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था, लेकिन अब रिपोर्ट अनुसार वो 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. रेलवे के खिलाफ दिल्ली लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलेगी. दिल्ली ग्रुप डी में शामिल है, उसने अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है, एक मुकाबले में हार मिली और 3 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. ग्रुप डी की टेबल में फिलहाल दिल्ली चौथे स्थान पर है. प्रत्येक ग्रुप में से टॉप-2 टीम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी. ऐसे में कोहली का रेलवे के खिलाफ मैच खेलना दिल्ली के लिए क्वार्टरफाइनल की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली इस समय बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. पिछले साल 19 टेस्ट पारियों में कोहली ने सिर्फ 417 रन बनाए थे और वो 24.53 के खराब औसत के कारण भी आलोचनाओं से घिरे रहे. खराब फॉर्म के बीच कोहली वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे, इसके साथ ही उन्होंने राधावल्लभ जी के दर्शन भी किए. वहीं इन दिनों BCCI की 10 पॉइंट्स पॉलिसी भी चर्चाओं में है, जिसके तहत सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें:

Rinku Singh: कैसे रिंकू सिंह पर छाया प्यार का दीवानापन, प्रिया सरोज से पहली मुलाकात; जानें लव स्टोरी के बारे में सबकुछ



Source link