भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सभी पांच टॉस हार गए हैं. पांचवें टेस्ट में भी इंग्लैंड ने टॉस जीता, जिसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. यह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में सभी टॉस हारे हों. यह कुल 14वां मौका है जब किसी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई टीम सारे टॉस हारी हो. 21वीं सदी में ऐसा पहली बार 2018 में भारतीय टीम के इंग्लैंड टूर के दौरान हुआ था. उस समय इंग्लैंड के कप्तान रहे जो रूट ने भारत के खिलाफ सभी टॉस जीते थे.
21वीं सदी में सिर्फ दूरी बार
21वीं सदी में ऐसा सिर्फ दूरी बार हुआ है जब किसी कप्तान ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी टॉस हारे हों. इस सदी में ऐसा पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ था, जो 2018 में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 टॉस हार गए थे. वहीं शुभमन गिल 21वीं सदी में ऐसे दूसरे कप्तान बन गए हैं. आपको याद दिला दें कि उस समय टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 4-1 से विजयी रहा था. वहीं मौजूदा सीरीज की बात करें तो 4 मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है.
भारत का टॉस हारने का सिलसिला जारी
भारतीय टीम मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वां टॉस हारी है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टीम इंडिया के टॉस हारने का सिलसिला 31 जनवरी 2025 से जारी है, जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हारे थे. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल मैचों में एक भी टॉस नहीं जीत सकी है. भारत से पहले सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने 1999 के समय लगातार 12 टॉस हारे थे.
यह भी पढ़ें: