भारतीय स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह न सिर्फ अपनी बैटिंग बल्कि मैदान के बाहर अपनी मस्ती भरी हरकतों की वजह से भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. रिंकू कई बार सुर्खियों में रहे हैं क्योंकि वह सीनियर खिलाड़ियों से बैट मांगने की आदत के लिए मशहूर हैं. खासकर, विराट कोहली से बैट मांगते हुए उनके वीडियो खूब वायरल हुए. अब रिंकू ने खुद इस किस्से के पीछे की कहानी बताई है और बताया कि इसका उन पर क्या असर पड़ा.

आईपीएल के दौरान खूब वायरल हुए थे वीडियो

IPL 2024 के दौरान फैन्स ने कई वीडियो शेयर किए, जिसमें रिंकू को कोहली से बैट मांगते हुए देखा गया. ये क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गई और लोगों को ऐसा लगने लगा जैसे रिंकू हमेशा कोहली के पीछे बैट के लिए पड़े रहते हैं.

मामला तब और चर्चा में आया जब रिंकू ने कोहली का दिया हुआ पहला बैट तोड़ दिया और फिर उनसे दूसरा बैट मांगने पहुंच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ. इन सब वीडियो के बारे में अब रिंकू ने खुद अपनी बात रखी है और बताया कि इससे क्या असर पड़ा है.

रिंकू ने न्यूज 24 से बात करते हुए बताया, “मैं थोड़ा ज्यादा बदनाम हो गया था बैट के चक्कर में. मैं तो बस नॉर्मल उनसे मिलने जाता था और उसके बाद बैट मांगता था. लेकिन कैमरे वाले पीछे लग जाते थे. इससे लोग गलत समझने लगे. ये मेरे लिए भी अच्छा नहीं था और भैया (कोहली) के लिए भी, क्योंकि बैट वाले वीडियो बार-बार वायरल हो रहे थे.”

इस साल कोहली का नहीं, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का बैट रिंकू को मिला

रिंकू ने माना कि यह सब मजाक और प्यार में था, लेकिन कैमरों का लगातार ध्यान रहने से वह थोड़ा संभल गए और दोबारा ऐसा करने से बचने लगे. इसी वजह से आईपीएल 2025 में फैंस ने उन्हें विराट कोहली के आसपास घूमते नहीं देखा. हालांकि को रिंकू को रोहित शर्मा और एमएस धोनी का बैट इस साल मिला.

रिंकू ने कहा, “इस बार (आईपीएल 2025) मैं विराट भैया के साथ नहीं दिखा. हां, मुझे माही भैया का बैट और रोहित भैया का बैट मिला. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि ऐसे खिलाड़ियों से बैट मिला.”

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को मिल रही थी कप्तानी लेकिन…, एशिया कप से पहले हुआ था बहुत बड़ा ब्लंडर, जानें पूरा मामला



Source link