Virat Kohli Hero To Zero In Test: विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी कोहली का बल्ला लगभग खामोश ही दिखाई दिया था. उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया था और बाकी 8 पारियों में सिर्फ 90 रन स्कोर किए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी कोहली फ्लॉप दिखाई दिए थे. कोहली 2020 से टेस्ट में फ्लॉप दिख रहे है. वहीं 2019 तक वह फॉर्मेट में हीरो नजर आ रहे थे, जो खुद आंकड़े बयान कर रहे हैं. 

2011 से 2019 तक विराट कोहली ‘हीरो’

विराट कोहली ने 2011 से 2019 के बीच 84 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54.97 की औसत से 7202 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से 27 शतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा. 

2020 से विराट कोहली ‘जीरो’?

विराट ने 2020 से अब तक (06 जनवरी, 2025) 39 टेस्ट खेले. इन मैचों में उन्होंने 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 शतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 186 रनों का रहा. यानी 2020 से टेस्ट में कोहली का औसत करीब आधा रहा है. 

इस तरह विराट के लिए 2011 से 2019 तक का पीरिडय काफी शानदार रहा. वहीं इसके बाद कोहली टेस्ट में लगातार फ्लॉप होते ही नजर आए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट फॉर्मेट में कोहली की वापसी कब होती है. 

विराट कोहली का टेस्ट करियर 

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 123 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. अब तक कोहली फॉर्मेट में 30 छक्के और 1027 चौके लगा चुके हैं. गौरतलब है कि कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट डेब्यू करने से पहले किंग कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: अगर ऐसा होता तो जीत जाती टीम इंडिया? जानें गांगुली ने क्या कहा



Source link