दुनिया में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक बड़ा इंडस्ट्री बन चुका है. कई क्रिकेटर खेल के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इस लिस्ट में भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में –

1. सचिन तेंदुलकर

संपत्ति: 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1400 करोड़ रुपये+)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई लगातार जारी है. वह मुंबई इंडियंस के मेंटोर हैं और उन्होंने कई खेल अकादमियों, रेस्टोरेंट्स और स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है.

2. विराट कोहली

संपत्ति: 127 मिलियन डॉलर (लगभग 1050 करोड़ रुपये+)
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ब्रांड में शामिल विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स के अलावा वह अपने फिटनेस और फैशन ब्रांड्स (Rogue, One8), विज्ञापन और रियल एस्टेट से भी बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में करोड़ों की प्रॉपर्टी है.

3. एमएस धोनी

संपत्ति: 123 मिलियन डॉलर (लगभग 1000 करोड़ रुपये+)
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. क्रिकेट के अलावा खेती, जिम चेन, प्रोडक्शन कंपनी और टेक स्टार्टअप्स में भी उन्होंने निवेश किया है. चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी हिस्सेदारी भी है.

4. रिकी पोंटिंग

संपत्ति: 70 मिलियन डॉलर (लगभग 580 करोड़ रुपये+)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग और कमेंट्री से अपना करियर जारी रखा. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं और टीवी व डिजिटल मीडिया के जरिए अच्छी-खासी आमदनी कर रहे हैं.

5. ब्रायन लारा

संपत्ति: 60 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये+)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा पांचवें स्थान पर हैं.वह कमेंट्री, कोचिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से लगातार सक्रिय हैं. लारा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच भी रह चुके हैं.



Source link