Team India Arrive at Nagpur Airport Video: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसे भारत 4-1 से जीतने में कामयाब रहा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया नागपुर पहुंच चुकी है. 2 फरवरी को रात 10:30 बजे टीम इंडिया नागपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलती नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एयरपोर्ट पर दिखा खिलाड़ियों का खास अंदाज
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर पहुंच गई है. रविवार रात को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित टीम के अन्य खिलाड़ी नागपुर एयरपोर्ट पर उतरे. उनके पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

नागपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल अपने कैजुअल और कूल लुक में नजर आए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखे. खिलाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

टीम इंडिया में सिर्फ एक बदलाव
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. बाकी टीम वही है, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाएगी.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

06 फरवरी 2025: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर)

09 फरवरी 2025: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे (बाराबती स्टेडियम, कटक)

12 फरवरी 2025: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

  • कप्तान: रोहित शर्मा
  • उप-कप्तान: शुभमन गिल
  • अन्य खिलाड़ी: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा

यह भी पढ़ें:

क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच





Source link