Pahalgam Terror Attack Reaction: कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश नजर आ रहा है. लोग इस हमले के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. क्रिकेट जगत से जुड़े खिलाड़ी भी इस आतंकी हमले से दुखी हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर का आतंकी हमले पर पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस भयावह हमले से शौक्ड और दुखी हूं. जिन लोगों पर ये हमला हुआ, उनकी स्थिति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. भारत और पूरा विश्व इस मुश्किल स्थिति में इन लोगों के साथ खड़ा है. हम इस घटना पर शोक जाहिर करते हैं और न्याय की मांग करते हैं’.
विराट कोहली का रिएक्शन
विराट कोहली ने आतंकी हमले पर लिखा कि ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से दुखी हूं. पीड़ितों के घरवालों के लिए मेरी गहरी संवेदना है. उन सभी परिवारों में शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं, जिनके लोगों ने इस हमले में जान गंवाई’. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘हमले में मारे गए लोगों को न्याय मिलना चाहिए’.
मोहम्मद सिराज का आतंकी हमले पर पोस्ट
मोहम्मद सिराज ने पहलगाम आतंकी हमले पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं’.
मोहम्मद शमी का रिएक्शन
मोहम्मद शमी ने पहलगाम में हुए हमले पर कहा, ‘पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं’. शमी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
गौतम गंभीर ने ये कहा
गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि ‘मैं मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं’. इसके साथ ही गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और भारत हमला करेगा’.
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
यह भी पढ़ें