Harmanpreet Kaur Run Record: वीमेंस क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया वडोदरा वनडे में नई जर्सी में दिखाई दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 314 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली. वही हरमनप्रीत ने 34 रनों की छोटी और अहम पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. हरमनप्रीत ने कई खिलाड़ियों को पछाड़ा. 

हरमनप्रीत ने वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व की कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है. हरमन ने अब तक खेले 139 मैचों में 3749 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. वे ओवर ऑल लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं. लेकिन हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को पीछे छोड़ दिया है. डॉटिन ने 3735 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की नट साइवर ब्रंट भी पीछे रह गई हैं. उन्होंने 3696 रन बनाए हैं.

हरमनप्रीत ने बतौर कप्तान पूरे किए 1000 वनडे रन –

हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. हरमनप्रीत ने वडोदरा वनडे में भारत के लिए 23 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

मंधाना ने बरसाए रन –

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ओपनिंग करने आई थीं. इस दौरान दोनों ने अच्छी बैटिंग की. प्रतिका 69 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 4 चौके लगाए. जबकि मंधाना ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके शामिल रहे. हरलीन देओल ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ऋचा घोष ने 26 रनों का योगदान दिया. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : Ben Stokes England: इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को क्यों टीम में नहीं दी जगह? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आया असली कारण





Source link