Women’s premier league 2025: यूपी वारियर्स की प्लेयर चिनले हेनरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 62 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि यूपी 89 पर अपने 6 विकेट गवां चुकी थी. हेनरी की 62 रनों की पारी ने यूपी को 177 के स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी में उन्होंने इतिहास भी रचा, वह संयुक्त रूप से विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.
वेस्टइंडीज की चिनले हेनरी ने इंग्लैंड की सोफी डंकली के रिकॉर्ड की बराबरी की. विमेंस प्रीमियर लीग में सोफी ने भी 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. शनिवार को हुए मुकाबले में हेनरी ने भी अपना अर्धशतक 18 गेंदों में ही पूरा किया.
23 गेंदों में 62 रनों की पारी में चिनले हेनरी ने 2 चौके और 8 छक्के जड़े. उनकी इस ऐतिहासिक पारी का अंत जेस जोनासन ने किया. यूपी वारियर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए. इस मैच से पहले यूपी अंक तालिका में चौथे और दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर थी.
सबसे महंगी साबित हुई अरुंधति रेड्डी
दिल्ली के लिए सबसे महंगी अरुंधति रेड्डी साबित हुई. उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 13 की इकॉनमी से 52 रन लुटाए. रेड्डी ने 2 विकेट भी चटकाए. शिखा पांडे ने 4 ओवरों में 9 से अधिक की इकॉनमी से 39 रन खर्चे. उनके नाम 1 विकेट रहा.
🔝 Entertainment
Just witnessed the Chinelle Henry Show 🤩
Updates ▶ https://t.co/cldrLRw4lo #TATAWPL | #DCvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/CiN9A1CD53
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
हेनरी मध्यम तेज गेंदबाज हैं लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी भी करती हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार 2 अच्छी पारी खेली थी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 43 रन के बाद उन्होंने वडोदरा में 61 रन बनाए थे.
विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें खेल रही हैं. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म होने के बाद अंक तालिका में जो टीम टॉप पर होगी, वह सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी. अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी. एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम बाहर और जीतने वाली दूसरी फाइनलिस्ट होगी. विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.