पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार, 25 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है. हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में बुरी तरह मात दी थी. बांग्लादेश ने 2-1 से पाकिस्तान को हरा दिया था. इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपने दो अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम में शामिल नहीं किया है. दोनों ही खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर से ही पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.
एक बार फिर बाबर-रिजवान हुए नजरअंदाज
बाबर और रिजवान ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 मैच, पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही बाबर और रिजवान को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि बाबर और रिजवान पाकिस्तान के दो सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान टीम दोनों ही खिलाड़ियों को लगातार इग्नोर कर रही है. जिस तरह से दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसा भी हो सकता है कि दोनों खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम में जगह नहीं मिले.
शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
बाबर-रिजवान को तो मौका नहीं मिला. लेकिन पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है. अफरीदी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उनका चयन नहीं हुआ था. लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई है.
31 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 31 जुलाई से होगी. टी20 सीरीजी के सभी मैच यूएसए के लॉडरहिल में खेले जाएंगे. पहला मैच 31 जुलाई को, वहीं दूसरा मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुहफयान मोकीम.
यह भी पढ़ें- एक साल में कितना कमा लेते हैं धोनी, कोहली और सचिन? रवि शास्त्री ने जो बताया, सुनकर उड़ जाएंगे होश