14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. वैभव टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. वैभव ने लगभग 128 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वैभव ने दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. वैभव ने दो विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
वैभव ने झटके दो विकेट, लगाया अर्धशतक, रचा इतिहास
वैभव पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 13 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में वैभव ने फैंस को निराश नहीं किया. वैभव ने सिर्फ 39 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया. वैभव ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस पारी में वैभव ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. बल्ले से कमाल करने से पहले वैभव ने गेंद से भी कमाल किया था.
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को सबसे पहले आउट किया. हमजा 84 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव ने थॉमस रु को आउट किया, जिन्होंने 34 रन बनाए. इसी के साथ वैभव ने इतिहास रच दिया. वैभव यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया है.
At 14 years and 107 days, Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest Indian to take a wicket in a Youth Test match. 🧒🔥 pic.twitter.com/JjyLzDvt57
— Sports Culture (@SportsCulture24) July 15, 2025
WELL PLAYED VAIBHAV SURYAVANSHI..!! 👏
– Scored 56 runs off 44 balls.
– With 9 fours and 1 six. pic.twitter.com/H53MbVDflh
— Sports Culture (@SportsCulture24) July 15, 2025
भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 350 रनों का लक्ष्य
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से ही पहला यूथ टेस्ट खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने 540 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 439 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 248 रन बनाए. भारत ने इसी के साथ इंग्लैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया. इस टेस्ट मैच का मंगलवार को आखिरी दिन है. देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- देवदत्त पडिक्कल बिके सबसे महंगे, मनीष पांडे को भी मिली बंपर रकम; राहुल द्रविड़ का बेटा अनसोल्ड