Five uncapped players to Watch out in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इस सीजन भी हमेशा की तरह कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, ये अनकैप्ड खिलाड़ी अपने खेल से महफिल लूट सकते हैं. हम नजर डालेंगे उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो आईपीएल के 18वें सीजन में अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ 58 गेंदों पर शतक बनाया था. इसके अलावा अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. इस समय वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स कैंप में राहुल द्रविड़ की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 13 साल है. ऐसे में अगर वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं.
रॉबिन मिंज
आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा. रॉबिन मिंज डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. रॉबिन मिंज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन सड़क दुर्घटना के चलते खेल नहीं पाए थे.
सूर्यांश शेडगे
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों पर 36 रन नॉटआउट बनाए थे. उन्होंने अपनी इनिंग में 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे. उस मैच में सूर्यांश शेडगे की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ 175 रनों का पीछा कर रही थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यांश शेडगे ने 252 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट लिए. जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सूर्यांश शेडगे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
आंद्रे सिद्धार्थ
आंद्रे सिद्धार्थ तमिलनाडु के दिग्गज एस शरत के भतीजे हैं. सी आंद्रे सिद्धार्थ तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अलावा रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. रणजी ट्रॉफी में आंद्रे सिद्धार्थ ने 68.00 की एवरेज से 612 रन बनाए हैं. आंद्रे सिद्धार्थ के बारे में कहा जाता है कि वह आने वाले दिनों में बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त का हिस्सा हो सकते हैं.
बेवॉन जैकब्स
न्यूजालैंड के बेवॉन जैकब्स (Bevon-John Jacobs) मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. बेवॉन जैकब्स ने अपने शुरुआती 6 टी20 मैचों में 189 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अब तक बेवॉन जैकब्स 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस बल्लेबाज ने तकरीबन 150 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं.
ये भी पढ़ें-
इस बॉलर को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक मानते हैं MS Dhoni, कैप्टन कूल ने खुद किया खुलासा