Champions Trophy India vs Bangladesh Score: बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 228 रन बनाए हैं. भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच दुबई में खेला गया, जिसे जीतने के लिए अब टीम इंडिया को 229 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं कर पाया, लेकिन तौहीद हृदय (Towhid Hridoy) के शतक और जाकिर अली (Jaker Ali) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. हृदय ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली.

हृदय और अली ने बचाई लाज

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उन्होंने शायद यह नहीं सोचा होगा कि भारतीय गेंदबाज उनपर कहर बनकर टूटेंगे. पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार और दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांटो को आउट कर दिया. मेहदी हसन ने 5 रन बनाए और मुश्फिकुर रहीम बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आलम यह था कि 35 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद तौहीद हृदय और जाकिर अली ने कमान संभालते हुए 154 रनों की शानदार साझेदारी की. रिशाद हुसैन ने 68 रनों का योगदान दिया.

रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप, अक्षर पटेल की हैट्रिक नहीं हुई पूरी

अक्षर पटेल अपने स्पेल के पहले ओवर में ही घातक गेंदबाजी करते दिखे. उन्होंने तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर दिया था, लेकिन रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच छोड़ा जिसके चलते अक्षर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. भारत की ओर से इतनी खराब फील्डिंग हुई कि रोहित के अलावा, हार्दिक पांड्या ने भी कैच छोड़ा. वहीं केएल राहुल भी विकेटकीपिंग में फेल होते नजर आए और उनसे एक महत्वपूर्ण स्टंपिंग भी छूटी.

मोहम्मद शमी का पंजा

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. उन्होंने सौम्य सरकार, मेहदी हसन, जाकिर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद को आउट किया. उनके अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: वनडे में मोहम्मद शमी का स्पेशल ‘दोहरा शतक’, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास



Source link