Mohammed Shami Update: भारतीय क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंटरनेशनल में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. शमी को अनफिट करार दे दिया गया है. उन्होंने हाल ही में कमबैक किया था. शमी रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है. बीसीसीआई ने बताया कि वे फिलहाल टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे.
शमी के घुटने में दिक्कत थी. उन्होंने इसका इलाज भी करवाया था. वे फिट महसूस कर रहे थे. इसी वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले भी. लेकिन अब दिक्कत बढ़ गई है. शमी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर शमी को लेकर पूरा अपडेट शेयर किया है.
डोमेस्टिक में खेलने के बाद कहां आ रही है दिक्कत –
शमी रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. शमी के घुटने पर वर्कलोड बढ़ने की वजह से इसमें हल्की सूजन आ गई है. इसे अभी ठीक होने में और वक्त लगेगा. लिहाजा शमी अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. वे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
क्यों चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे शमी –
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. लिहाजा इसके शुरू होने में अभी करीब दो महीने हैं. अगर शमी तब तक ठीक हो जाते हैं तो टीम इंडिया मौका दे सकती है. लेकिन फिलहाल उनकी वापसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित कर दी है. लेकिन भारत ने अभी तक ऐलान नहीं किया है. अहम बात यह भी है कि आईसीसी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है.
🚨 News 🚨
Medical & Fitness Update on Mohammed Shami #TeamIndia
Read 🔽
— BCCI (@BCCI) December 23, 2024
यह भी पढ़ें : Tanush Kotian IND vs AUS: टीम इंडिया दिग्गज ऑलराउंडर की होने वाली है एंट्री, तनुष कोटियन को मिल सकता है डेब्यू का मौका