Signs of Cancer in Body : जब भी हमारे शरीर के किसी हिस्से में मस्सा हो जाता है तो हम मामूसी सी दिक्कत समझकर उसे वैसा ही छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अगर मस्सा शरीर के कुछ खास हिस्सों जैसे जननांगों, गुदा, गले और मुंह के आसपास हो, तो यह एक बड़े खतरे का संकेत हो सकता है. यानी आपको पता भी नहीं चलेग और ये कैंसर का कारण बन जाएगा. इसलिए ऐसी स्थिति में सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
मस्सों के पीछे का कारण
मस्से असल में त्वचा पर होने वाली छोटी, कठोर गांठें होती हैं, जो त्वचा के ऊपरी हिस्से में वायरस के कारण बनती हैं. जब ये मस्से सामान्य जगहों जैसे हाथ, पैर या गर्दन पर होते हैं, तब चिंता की बात नहीं होती. लेकिन जननांगों, गुदा, गले और मुंह के पास दिखने लगें, तब यह खतरे की घंटी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें – गर्मी में रोजाना खाएं 1 चम्मच अलसी के बीज, इन बीमारियों से हमेशा के लिए हो जाएंगे दूर
कब होना चाहिए अलर्ट?
अगर आपको जननांगों या गुदा के पास कोई मस्सा दिखे, जो तेजी से बढ़ रहा हो, उसमें खून आ रहा हो, उसमें दर्द या खुजली हो रही हो, या वह रंग बदल रहा हो, तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें. इसी तरह, अगर गले या मुंह के अंदर मस्से दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
महिलाओं को विशेष सतर्कता की जरूरत
महिलाओं के लिए ये खतरा ज्यादा गंभीर होता है, क्योंकि यह सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण माना जाता है. अगर योनि या गर्भाशय के पास मस्से दिखें, तो बिना देर किए गायनोकॉलॉजिस्ट से मिलें और जरूरी टेस्ट करवाएं.
कैसे करें बचाव?
- आजकल HPV वैक्सीन उपलब्ध है, जो 9-26 साल की उम्र के बीच लड़कियों और लड़कों को लगाई जा सकती है.
- संबंध बनाते वक्त कंडोम का इस्तेमाल करें और पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- अगर आपको इस तरह की मस्से नजर आएं तो देर किए बिना डॉक्टर के पास जाएं.
मस्से को हल्के में लेना कभी भी समझदारी नहीं होती, खासकर जब वे संवेदनशील जगहों पर हों. समय रहते डॉक्टर से सलाह लेकर जांच करवाना आपकी सेहत को गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. अगर आप या आपका कोई करीबी इस तरह की परेशानी से जूझ रहा है तो डॉक्टर से बातचीत करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator