सूजन एक तरह की बीमारी है, आम बोलचाल की भाषा में कहें तो यह शरीर के किसी हिस्से के अंदर सूजन और गर्मी बढ़ने की स्थिति है. जो आमतौर पर किसी इंफेक्शन , चोट या टिशू की समस्या के कारण हो सकती है. अगर सूजन पर ध्यान न दिया जाए तो कई गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है. कई बार शरीर में सूजन आ जाती है लेकिन हमें इसका पता नहीं चलता. आज हम आपको शरीर में सूजन के कुछ लक्षण बता रहे हैं. हम जानेंगे कि शरीर में सूजन कहां होती है और इसका पता कैसे चलता है.
शरीर में इन गड़बड़ी के कारण हो सकती है सूजन की परेशानी
जोड़ और मांसपेशियां: विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को बार-बार जोड़ों में दर्द और अकड़न की समस्या होती है. तो यह जोड़ों और मांसपेशियों में सूजन का संकेत हो सकता है.
पाचन तंत्र: वहीं, पेट फूलने की समस्या से भी लोग अक्सर परेशान रहते हैं। कई उपायों के बाद भी पेट फूलना कम नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो यह पाचन तंत्र में सूजन की ओर इशारा करता है.
त्वचा संबंधी समस्याएं: अगर आपको अक्सर त्वचा पर चकत्ते, मुंहासे या जलन की समस्या होती है, तो यह भी सूजन की ओर इशारा करता है. आपको इसे अनदेखा करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें
श्वसन तंत्र: श्वसन तंत्र में भी सूजन हो सकती है। अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है या अचानक सांस फूलने लगती है, तो यह भी सूजन हो सकती है.
प्रतिरक्षा तंत्र: प्रतिरक्षा तंत्र में भी सूजन हो सकती है। अगर आपको बार-बार सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या रहती है, तो यह सूजन का असर हो सकता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )