बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान 7 विकेट से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई. फखर जमन (44) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला, 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा, तो इसका परवेज हुसैन ईमोन ने करारा जवाब दिया.
फखर जमन ने 1 छक्के, 6 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के लगातार आउट होने के बाद वह भी दबाव में रन आउट हो गए. इससे पहले पाकिस्तान टीम के 5 विकेट 46 रन पर गिर गए थे. पूरी टीम 19.3 ओवरों में 110 रनों पर सिमट गई. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों के स्पेल में 2 विकेट लिए और सिर्फ 6 ही रन दिए. तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
पाकिस्तान के हेड कोच ने पिच को बताया दोषी
मैच के बाद माइक हेसन ने कहा, “मुझे लगता है कि ये पिच आदर्श पिच नहीं है, किसी के लिए भी नहीं है. टीमें एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में हैं. ये स्वीकार करने योग्य नहीं है. ये हमारी टीम के बल्लेबाजों की नाकामी के लिए बहाना नहीं है, लेकिन पिच अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है. क्रिकेटरों को विकसित करना है तो आपको अच्छी विकेट की जरुरत होती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान कुछ अच्छी विकेटें थी, अंतर्राष्ट्रीय विकेट में ये मानकों के अनुरूप नहीं है.”
कोच का मानना है कि अगर बांग्लादेश के बाहर खेलेंगे तो बांग्लादेश को मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता पिच किसी के लिए भी अच्छी है. हालांकि इससे ये नहीं बदल जाता कि आपको किसी भी विकेट पर अच्छा खेलना होता है.
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 1st T20I 🏏
Post-match media conference | Mike Hesson, Pakistan Coach#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket #Bangladesh #HomeSeries pic.twitter.com/DArtJTeuL0
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
परवेज हुसैन ईमोन ने दिया करारा जवाब
परवेज हुसैन ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में पिच पर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पिच के आकलन पर उन्होंने कहा कि ये बिलकुल भी खराब नहीं थी. परवेज ने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में बांग्लादेश टीम का समायोजन ज्यादा बेहतर था.
उन्होंने कहा, “हमारे अनुसार पिच खराब नहीं थी, क्योंकि हमने लक्ष्य को 16 ओवरों से पहले हासिल कर लिया. अगर हमें 20 ओवर पूरे खेलने होते तो 150-160 रन बना सकते थे. संभव है कई वो पिच के अनुकूल नहीं बन पाए. हमारा समायोजन उनसे बेहतर था.”
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 1st T20I 🏏
Post-match media conference | Parvez Hossain Emon, Bangladesh#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket #Bangladesh #HomeSeries pic.twitter.com/I2jJoIN2XD
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
22 जुलाई को इसी ग्राउंड पर होगा दूसरा टी20
पहला टी20 शेर-ए-बांगला स्टेडियम में खेला गया था. बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 भी इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरा मैच मंगलवार, 22 जुलाई को भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा.