इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन की तैयारी के बीच ही हर फ्रेंचाइजी से जुड़ी खबरें सुर्खियों में आ रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कप्तान के साथ कुछ खिलाड़ियों को भी ट्रेड या रिलीज किया जा सकता है. आईपीएल के आने वाले सीजन में इन सारी अटकलों से पर्दा उठ जाएगा, लेकिन फिलहाल इसी कड़ी में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की चार बार की चैंपियन टीम Trinbago Knight Riders (TKR) ने कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. टीम के को-ओनर शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी ने छह सीजन बाद नई कप्तानी सौंपते हुए विस्फोटक विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम का नेतृत्व देने का ऐलान किया है.
कप्तानी का बदलाव
टीम के पुराने कप्तान काइरन पोलार्ड ने 2019 से TKR की कमान संभाली थी और 2020 में टीम को CPL का खिताब भी दिलाया था. पोलार्ड ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय नई पीढ़ी को मौका देने और नए हेड कोच ड्वेन ब्रावो के आने के साथ सही समय बताते हुए लिया है.
पूरन का अनुभव और IPL/MLC करियर
29 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, ताकि वह पूरी तरह फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकें. उनके पास टी20 लीग में कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव भी है. IPL में उन्होंने लखऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए कुछ समय के लिए कप्तानी की थी, वहीं अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में भी एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी कर टीम को चैंपियन बनाया था. अब इसी अनुभव का इस्तेमाल वह CPL में TKR के लिए कप्तानी करने में करेंगे.
TKR में करियर की शुरुआत और प्रदर्शन
निकोलस पूरन जब केवल 17 साल के थे, तब उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 2013 में TKR की टीम के साथ ही की थी. इसके बाद 2016 में उन्हें बारबडोस रॉयल्स के लिए खेलते देखा गया था, इस टीम के साथ पूरन ने 3 सीजन बिताए थे. 2019 में उन्होंने गयाना एमेजॉन वॉरियर्स के लिए खेला था और फिर 2022 में वापस TKR में उनकी वापसी हुई थी. अब तक CPL में निकोलस पूरन कुल 114 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 28 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 2447 रन बनाए हैं.
आगामी मुकाबला
पुरन की कप्तानी में TKR का पहला मुकाबला 17 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होगा. त्रिनबागो में जन्मे और पले-बढ़े पूरन के लिए यह कप्तानी व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही लिहाज से सम्मान का मौका है.