Shah Rukh Khan IPL 2024 KKR: केकेआर ने आईपीएस 2024 में अपना तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक लगाई है. केकेआर ने यह मैच रनों के बड़े अंतर से जीता है. ये आईपीएल का 16वां मैच था. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरी थी. इस जीत के बाद मैदान में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के अलावा विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर भी खूब प्यार बरसाया.
शाहरुख खान ने अपनी टीम पर यूं लुटाया प्यार
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान मैदान पर सभी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे. वह अपनी टीम के दूसरे यंग हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को अप्रिशिएट करते नजर आए. शाहरुख खान रिंकू सिंह के साथ बातचीत करते नजर आए. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया. शाहरुख ने कोच चंद्रकांत पंडित को भी गले लगाया. वहीं शाहरुख खान ने केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर को भी गले लगाया.
इसके अलावा शाहरुख खान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से भी बड़े गर्म जोशी के साथ मिलते नजर आए. शाहरुख ने डीसी के कप्तान ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों पर भी खूब प्यार लुटाया। इसके बाद उन्होंने विशाखापत्तनम के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को थम्स अप करके अभिवादन स्वीकार किया.
From SRK with love 🤗 ☺️
Signing off from Vizag 🫡#TATAIPL | #DCvKKR | @DelhiCapitals | @KKRiders | @iamsrk pic.twitter.com/XL7HuIEPyL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
केकेआर ने 106 रन से जीत दर्ज की
श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने दिल्ली के होम ग्रउंड पर बड़ी जीत हासिल की है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ओपनर सुनील नरेन ने 85 रन और युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने 62 रन की विस्फोटक पारी खेली. आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर डीसी के सामने 272 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
इसके जवाब में डीसी की टीम पावर प्ले में ही लड़खड़ा गई. कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जमाए. लेकिन इसका कोई फायदा डीसी को नहीं मिल सका. जिसके बाद डीसी की टीम 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. और केकेआर की टीम ने यह मैच 106 रनों से जीतकर अपनी जीत की हैट्रिक लगाई.
यह भी पढ़ें : DC vs KKR: जितना सोचा नहीं उससे कहीं ज्यादा बनाए रन, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया गेम प्लान