Shahid Afridi And Yuvraj Singh Comparison: पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने वनडे इंटरनेशनल में शाहिद अफरीदी से ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी रविवार, 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के टूर्नामेंट में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले थे. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया.
वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह का रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने भारत के लिए अपने 17 साल के लंबे करियर में 304 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान युवराज ने लगभग 37 की औसत से 8701 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में युवराज का बेस्ट स्कोर 150 रन है. युवराज ने वनडे क्रिकेट में 52 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं.
वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान अफरीदी ने लगभग 24 की औसत से 8064 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में अफरीदी का बेस्ट स्कोर 124 रन है. अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 39 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं.
युवराज, अफरीदी से बहुत ज्यादा आगे
वनडे क्रिकेट में युवराज, अफरीदी से काफी आगे हैं. वनडे में युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी से 94 मैच कम खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद युवराज, अफरीदी से 637 रन आगे हैं. युवराज का औसत भी अफरीदी से कहीं ज्यादा बेहतर है. वहीं अर्धशतक और शतक के मामले में भी अफरीदी, युवराज से काफी पीछे हैं.
इंडिया चैंपियंस का फुल शेड्यूल
युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलने से मना कर दिया. अब भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ खेलेगी. इसके बाद 26 जुलाई को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. वहीं भारतीय टीम 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें- IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह पर किया बड़ा खुलासा, बता दिया मैनचेस्टर का सच