भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमितेश शाह एक FIR में दर्ज किया गया है. अमितेश शाह Legaxy नाम की कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं. दरअसल गुड़गांव में एक एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें आरोप है कि अमितेश ने एशिया कप के दौरान अनधिकृत विज्ञापन के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए. उनपर शिखर धवन का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल और उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है.
दर्ज शिकायत के अनुसार अमितेश शाह ने शिखर धवन की कंपनी छोड़ने के बाद भी खुद को धवन का अधिकृत एजेंट बताते रहे. साथ ही उन्होंने एग्रीमेंट में हेराफेरी भी की, जिसके जरिए उन्होंने खुद को शिखर धवन से जुड़ा हुआ बताया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट अनुसार अमितेश शाह पर बिना अनुमति शिखर धवन की तस्वीरों का इस्तेमाल करने, एक क्रिकेट एप्लीकेशन के साथ समाप्त हो चुके विज्ञापन अनुबंध को अवैध रूप से तैयार करने और झूठे अधिकार के तहत एग्रीमेंट बनाने का भी आरोप है.
दर्ज हुई शिकायत में यह भी लिखा हुआ है कि अमितेश ने शिखर धवन और मैनेजमेंट टीम को जानकारी दिए बिना लगभग 40 लाख रुपये एक अन्य कंपनी में ट्रांसफर कर दिए थे. पुलिस ने इस मामले में पैसों के लेन देन से जुड़ी ट्रांजेक्शन, जिन भी माध्यमों से संपर्क हुआ और अनुबंध दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि शिखर धवन का नाम पिछले दिनों ऑनलाइन बेटिंग कंपनी को प्रमोट करने के मामले में भी सामने आया था. इस मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना की करीब 11 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई थी. इसमें धवन की 4.5 करोड़ कीआ चल संपत्ति भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: