शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं, वह अगले ओडीआई कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. 8 सितंबर को जन्मे 25 वर्षीय गिल की कुल संपत्ति जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. बीसीसीआई से उन्हें हर साल करोड़ों रूपये सैलरी मिलती है, तो वहीं आईपीएल और ब्रांड डील से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है. यहां जानिए उनके बारे में सबकुछ.

शुभमन गिल ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, अब वह तीनों फॉर्मेट में महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. टेस्ट के नए कप्तान हैं. उन्होंने 37 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम क्रमश 2647, 2775 और 578 रन हैं.

शुभमन गिल की सैलरी कितनी है?

शुभमन गिल बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2024-2025 लिस्ट में ग्रेड ए में शामिल हैं. इस केटेगरी में सिर्फ 6 भारतीय प्लेयर्स ही हैं. इस केटेगरी में होने के चलते गिल को बीसीसीआई से सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते हैं. वहीं अलग अलग फॉर्मेट के लिए प्रत्येक मैच की फीस अलग होती है.

शुभमन गिल की प्रति मैच फीस कितनी है?

  • एक Test के लिए- 15 लाख रुपये
  • एक ODI के लिए- 6 लाख रुपये
  • एक T20 के लिए- 3 लाख रुपये

शुभमन गिल आईपीएल सैलरी कितनी है?

शुभमन गिल अभी गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, उन्हें IPL 2025 में 16.5 करोड़ रुपये मिले. उन्होंने 2018 में केकेआर के लिए आईपीएल डेब्यू किया था, इस सीजन उन्हें 1.8 करोड़ रुपये मिले थे. देखें वह किस सीजन किस टीम में रहे और उनका प्राइस क्या था.

  • केकेआर: 2018 से 2021- 1.8 करोड़ रुपये (प्रत्येक सीजन)
  • गुजरात टाइटंस: 2022 से 2024- 8 करोड़ रुपये (प्रत्येक सीजन) 
  • गुजरात टाइटंस: 2025- 16.5 करोड़ रुपये

शुभमन गिल की कुल संपत्ति कितनी है?

OneCricket की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ 32 से 34 करोड़ रुपये के आस पास है. गिल की कमाई बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.

शुभमन गिल का घर

OneCricket की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल कई संपत्तियों के मालिक हैं, लेकिन इसका विवरण सार्वजानिक नहीं है. उनका पंजाब के फिरोजपुर जिले की जलालाबाद तहसील के जयमल सिंह वाला गाँव में एक आलीशान घर है.

शुभमन गिल कार कलेक्शन

Insidesport की खबर के अनुसार शुभमन गिल के पास Range Rover SUV है, जिसकी कीमत 90 लाख के आस पास है. उनके पास एक Mercedes Benz E350 है, इसकी कीमत भी 90 लाख के पास पास बताई गई है. उनके कार कलेक्शन में Mahindra Thar भी है, जो उन्हें आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट दी थी. इस कार की कीमत 15 लाख रुपये है.

शुभमन गिल ब्रांड वैल्यू क्या है?

वर्तमान में शुभमन गिल टीम इंडिया के सबसे चर्चित चेहरे हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. बतौर कप्तान उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है, हर बड़ा ब्रांड उनके साथ डील करने को इच्छुक होगा. OneCricket की रिपोर्ट के अनुसार वह अभी 14 ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और उनसे उनकी करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई होती है. टेस्ट कप्तान बनने और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद यक़ीनन उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी. रिपोर्ट के अनुसार वह अभी Casio, Tata Capital, Acko, Gillette, BharatPe, Bajaj Allianz जैसी बड़ी कंपियों के साथ जुड़े हुए हैं.



Source link