Nasser Hussain On Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने पहले टेस्ट के बाद शुभमन गिल की कप्तानी की खूब आलोचना की थी. लेकिन रविवार को जब गिल की कप्तानी में भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया, तब नासिर गिल की तारीफ करते हुए नजर आए. उन्होंने गिल की तुलना विराट कोहली से की. उन्होंने कहा कि गिल मैदान पर कोहली जैसे नहीं हैं, वह काफी शांत हैं.

नासिर ने की गिल की तारीफ, कोहली से बताया अलग

नासिर ने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगा कि यह बहुत जरुरी था,, “मुझे लगता है कि वह आज ज्यादा दिखाई दे रहा था. जब आप हारते हैं, तो उसे कप्तान पर दोष देकर ये कहना आसान होता है, ओह वह तो दिखा ही नहीं, और आप जब जीतते हैं, तो आप कहते हैं, ओह, वह एक महान कप्तान है. लेकिन मुझे लगता है कि जब मैं कमेंट्री बॉक्स से हेडिंग्ले में देख रहा था,  बहुत से लोगों से बहुत ज्यादा इनपुट आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि, ‘इनचार्ज कौन है?’ आज जब आप नीचे देखते हैं तो वह इनचार्ज था और कैमरा अक्सर उस पर जा रहा था और वह फील्डर्स को इधर-उधर कर रहा था. उसे अभी भी ऋषभ पंत और केएल राहुल या किसी और से मदद की जरूरत है, लेकिन वह इनचार्ज दिख रहा था.“

नासिर ने आगे कहा, “वह हमेशा शांत और संयमित रहेगा. आपने अभी-अभी इंटरव्यू देखा. उसकी हार्टबीट बहुत धीमी है. वह कोहली जैसा कैरेक्टर नहीं होगा. उसकी हार्टबीट धीमी है, लेकिन ये मदद कर सकता है. आज यहां इस भीड़ को देखो. पूरा भारत देख रहा है. आपको टीम को शांत करने के लिए किसी की जरूरत हो सकती है.”

गिल की जबरदस्त पारी

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन ठोक डाले. गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया.

यह भी पढ़ें-  वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला तो ढेर हो गई टीम इंडिया, अंबरिस ने अर्धशतक से बचाई इज्जत; सिर्फ इतने रन का दिया लक्ष्य



Source link