Shubman Gill Break Rule of BCCI: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर छाए हुए हैं. गिल के बल्ले से दोनों टेस्ट मैच में रन आए हैं. शुभमन गिल लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट में मिलाकर 585 रन बना चुके हैं. लेकिन इन सभी बातों के बावजूद शुभमन गिल बुरी तरह एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं. गिल से दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते अब कप्तान की गलती की सजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झेलनी पड़ सकती है.

गिल से हो गया ब्लंडर

शुभमन गिल जब भारत की दूसरी पारी के दौरान इनिंग डिक्लेयर करने आए, तब भारतीय कप्तान ने ब्लैक कलर की Nike ब्रांड की वेस्ट पहन रखी थी. लेकिन बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट Nike से नहीं है, बल्कि Adidas कंपनी से है. इस कंपनी का लोगो ही भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर भी छपा है. बीसीसीआई और एडिडास के बीच ये कॉन्ट्रेक्ट मार्च 2028 तक है. ये जर्मन ब्रांड ही भारत की मेन्स, वूमेंस और यूथ टीम के लिए सभी फॉर्मेट की किट बनाता है. बीसीसीआई के लिए एडिडास के एक बड़ी स्पॉन्सर कंपनी है.

BCCI को होगा करोड़ों का नुकसान?

बीसीसीआई के लिए स्पॉन्सर कंपनी एडिडास है, तब टीम के खिलाड़ियों पर नियम लागू होता है कि वो इस कंपनी की ही जर्सी पहने, लेकिन शुभमन गिल ने इस नियम को तोड़ दिया है. साल 2023 में एडिडास और बीसीसीआई के बीच 250 करोड़ रुपये की ये डील हुई थी. अब गिल की गलती पर एडिडास क्या एक्शन लेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक तरफ एडिडास ये डील कैंसिल भी कर सकता है, जिससे बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान होगा. लेकिन इस डील से स्पॉन्सर कंपनी को भी काफी फायदा है. ऐसे में कंपनी बीसीसीआई और गिल को वॉर्निंग देकर छोड़ भी सकती है.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 2nd Test: ‘जितना मिलना चाहिए मोहम्मद सिराज को उतना क्रेडिट नहीं मिला…’, भारतीय कोच ने जानिए और क्या कहा





Source link