SRH vs PBKS 2025: IPL के 27वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का विशाल स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे खर्चीले रहे, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 75 रन लुटाए. वह आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, पहले नंबर पर जोफ्रा आर्चर (76) हैं. शमी के इस शर्मनाक स्पेल के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है. उनको लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.

मोहम्मद शमी ने पारी का आखिरी ओवर भी डाला था, इसमें उन्होंने 27 रन दिए. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम 4 गेंदों पर 4 बड़े छक्के मारकर इस ओवर को महंगा बनाया. शमी के नाम कोई विकेट भी नहीं रहा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 246 का लक्ष्य रखा.

मोहम्मद शमी को लेकर वायरल हो रहे मीम्स

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने की भरपाई

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में कुटाई का बदला सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बखूबी लिया. दोनों पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. पहले 10 ओवरों में हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 143 रन बना लिए.





Source link