WTC Final 2025 SA vs SL Equation: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. दूसरी फाइनलिस्ट बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे ऊपर दिख रहा है. इसके अलावा श्रीलंका भी रेस में शामिल है. माना यही जा रहा है कि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. लेकिन आपको ऐसा समीकरण बताएंगे, जिससे फाइनल में भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि श्रीलंका पहुंच सकता है. 

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच WTC फाइनल का समीकरण 

श्रीलंका को WTC में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी. श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में 45.45 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर है. यहां से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से पहले श्रीलंका को इस बात की उम्मीद करनी होगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो. अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है और फिर श्रीलंका जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है, तो उनका जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 53.51 और भारत का 51.75 होगा. इस लिहाज से श्रीलंका टीम दूसरे पायदान पर पहुंचकर फाइनल के लिए क्लीफाई कर लेगी. 

जनवरी-फरवरी में श्रीलंका दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया 

बता दें कि इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी-फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से होगी. फिर दूसरा टेस्ट 06 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों ही टेस्ट गाले के गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं दोनों के बीच इकलौता वनडे 13 फरवरी को होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर लगा ‘ग्रहण’, बाकी आधे साल में बनाए कई शर्मनाक रिकॉर्ड



Source link