लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिकाना हक रखने वाले RSPG ग्रुप ने आधिकारिक रूप से मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले सेशन के दौरान डील पर हस्ताक्षर किए गए. बता दें कि संजीव गोयनका के RSPG ग्रुप ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स में करीब 935 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट किया है. डील इस सप्ताह की शुरुआत में ही तय हो गई थी, लेकिन RSPG ग्रुप की ओर से आज हस्ताक्षर किए जाने की मांग की गई थी. खबरों की मानें तो अब मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को मैनचेस्टर सुपर जायंट्स नाम से जाना जाएगा.

न्यूज एजेंसी द ऑब्जर्वर के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का मालिकाना हक रखने वाले RSPG ग्रुप ने आज डील पर हस्ताक्षर किए जाने की मांग की थी. हिन्दू धर्म अनुसार आज हरियाली अमावस्या मनाई गई. श्रावण मास का यह दिन पवित्र माना जाता है, इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसी दिन संजीव गोयनका के RSPG ग्रुप ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के साथ अपनी साझेदारी को शुरुआती रूप दिया है.

पांच अन्य फ्रैंचाइजी भी डील साइन के करीब

इसी रिपोर्ट अनुसार द हंड्रेड की 7 फ्रैंचाइजी में से पांच या तो डील साइन कर चुकी हैं या साइन करने के करीब हैं. बताते चलें कि टीमों की हिस्सेदारी से इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा करीब 6,073 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. नाइटहेड कैपिटल कंपनी ने करीब 467 करोड़ रुपये में बर्मिंघम फीनिक्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के मालिक GMR ग्रुप ने करीब 1,144 करोड़ रुपये में साउथर्न ब्रेव टीम में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.

इसके अलावा लंदन स्पीरिट, नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर की डील पर इस सप्ताह के अंत में साइन किए जा सकते हैं. वहीं ओवल इन्विंसिबल्स और ट्रेंट रॉकेट में हिस्सेदारी के लिए अंबानी परिवार और टॉड बोहली के बीच टक्कर रोमांचक होती जा रही है. टॉड बोहली, चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं. इन टीमों की डील शायद आगामी सीजन की शुरुआत से पहले पूरी नहीं हो पाएगी, जिसका आगाज 5 अगस्त से होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

12 छक्के और 12 चौके, इस खिलाड़ी के आते ही जीता पाकिस्तान; तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रौंदा



Source link