इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण (IPL 2026) में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेलेंगे, इसके बाद खबर आई कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने दल में शामिल करने को इच्छुक है और बातचीत जारी है. अब खबर आई है कि ट्रेड के जरिए राजस्थान अपने कप्तान के बदले ऋतुराज गायकवाड़ या रवींद्र जडेजा को लेना चाहती है.

राजस्थान रॉयल्स क्यों छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन?

संजू सैमसन के ट्रेड की खबर अभी चर्चा में हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन खुद ही राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं. वैसे तो कई चीजें इसकी वजह हैं, लेकिन मुख्य कारण पिछले साल जोस बटलर को रिटेन नहीं करना बताया जा रहा है. सैमसन ने पिछले सीजन कहा था कि बटलर को जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा.

संजू की राजस्थान रॉयल टीम छोड़ने की मांग के बाद फ्रेंचाइजी ने कई टीमों से ट्रेड के लिए संपर्क किया है. खबर के मुताबिक राजस्थान किसी डील के करीब है, सैमसन के बदले में वह किसे लेंगे? इसलिए कुछ खिलाड़ियों के सुझाव भी दिए हैं.

संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स में कौन शामिल होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स की ट्रेड की खबर अभी चर्चा में है, रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान टीम ने अपने कप्तान के बदले सीएसके से रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक की मांग की है. जडेजा भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं और ऋतुराज गायकवाड़ अभी सीएसके के कप्तान हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स इन दोनों में से किसी को भी ट्रेड के जरिए छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

ऑलराउंडर प्लेयर शिवम दुबे का नाम भी सामने आया था, लेकिन चेन्नई उन्हें भी छोड़ना नहीं चाहती. अभी तो संजू सैमसन का चेन्नई में जाना मुश्किल लग रहा है, अब राजस्थान भी अपने कप्तान के बदले किसी छोटे प्लेयर को तो लेगी नहीं. बता दें कि दिसंबर में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होगा, हालांकि ऑक्शन में संजू सैमसन का नाम आना मुश्किल है. 

मुश्किल इसलिए, क्योंकि अगर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डील नहीं बनी तो संजू सैमसन ट्रेड के जरिए किसी और टीम के साथ भी जा सकते हैं. एक संभावना ये भी है कि क्या मतभेद भुलाकर संजू राजस्थान में ही बने रहेंगे. अभी की स्थिति देखकर तो ऐसा मुश्किल लग रहा है. बता दें कि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ने का अनुरोध कर सकता है, अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी का ही होगा.



Source link