Sanju Samson Joined New Team: भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के एक महीने बाद एक नई टीम जॉइन कर ली है. सैमसन अब केरल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सैमसन ने इस दौरान अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. सैमसन इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सैमसन के लिए कोच्चि की टीम ने अपने कुल बजट का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा पैसा खर्च कर दिया.

सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैमसन

सैमसन टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. सैमसन के पास टी20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है. सैमसन आईपीएल में पिछले 12 साल से खेल रहे हैं. वहीं 2018 से वो राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ बने हुए हैं और 2021 से वो टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. सैमसन भारत के लिए भी टी20 में 42 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान तीन शतक भी जड़े हैं. जिसका फायदा उन्हें केरल प्रीमियर लीग के ऑक्शन में हुआ.

इस लीग के ऑक्शन में सैमसन की बेस प्राइस 3 लाख रुपये थी. वहीं सैमसन को कोचि की टीम ने खरीदने के लिए 26.80 लाख खर्च कर दिए. बता दें कि एक टीम के पास ऑक्शन में सिर्फ 50 लाख रुपये का ही पर्स था. कोचि ने अपने पर्स का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा पैसा सैमसन पर लूटा दिया. इस लीग की शुरुआत 21 अगस्त से होगी, जो 6 सितंबर तक चलेगा. 

क्या राजस्थान छोड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे सैमसन?

क्रिकबज ने हाल ही में रिपोर्ट किया था कि अगर सैमसन साइन करने के लिए उपलब्ध हैं. चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को साइन करने का जरुर सोचेगी. बता दें कि ये ट्रेड के जरिए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन ये पहले या उसके बाद हो सकता है.

सीएसके के एक अधिकारी ने बताया था कि, “हम निश्चित रूप से सैमसन की ओर देख रहे हैं, वह एक भारतीय बल्लेबाज हैं, जो एक विकेटकीपर और ओपनर हैं. इसलिए अगर वह उपलब्ध हैं तो निश्चित रूप से हम उन्हें टीम में शामिल करने का विकल्प देखेंगे. हम किसके साथ ट्रेड करेंगे, इस पर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मामला इतनी दूर नहीं गया है. लेकिन हम इसमें इंटरेस्टेड हैं.”

यह भी पढ़ें-  25 गेंद के अंदर इंग्लैंड के गिर गए 9 विकेट, भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, फिर भी हार गई टीम इंडिया



Source link