Virat Kohli: टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों पूरी तरह वनडे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने के बाद अब उनका अगला बड़ा चैलेंज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज है. यह सीरीज उनके करियर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि क्रिकेट जगत में उनके वनडे भविष्य को लेकर चर्चा तेज है.

इंडोर नेट में कोहली का फोकस मोड

विराट कोहली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इनडोर नेट प्रैक्टिस की एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ नजर आ रहे थे. उनके साथ कोहली अपनी बैटिंग का अभ्यास करते दिख रहे थे. कोहली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “हिट में मदद करने के लिए थैंक यू, ब्रदर. आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है.” कोहली के इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि वह अगले चैलेंज के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हैं.

फैंस को मिला वापसी का संकेत

कोहली की यह तस्वीर एक क्रिकेट फैन पेज ने भी शेयर की, जिसमें सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की तैयारी का जिक्र था. खास बात यह रही कि इस पोस्ट को कोहली ने खुद लाइक किया, जिससे फैन्स के बीच उनकी वापसी को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

रोहित-कोहली की वनडे कहानी

टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने एकसाथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना ली है, जबकि कोहली भी इस फॉर्मेट में पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वनडे में हालांकि दोनों ही अभी भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं, रोहित बतौर कप्तान और कोहली बतौर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज.

बीसीसीआई की लंबी सोच 

बीसीसीआई भविष्य की योजना बनाते हुए 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नजर रख रहा है. उस समय रोहित 40 और कोहली 39 वर्ष के हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बोर्ड इन दोनों को उनके भविष्य को लेकर पहले ही स्पष्ट संकेत दे सकता है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज बन सकती है निर्णायक

19 से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों खिलाड़ियों के करियर की आखिरी सीरीज भी हो सकती है. हालांकि, इस पर आधिकारिक मुहर अभी बाकी है, लेकिन कोहली के जोश और मेहनत को देखकर लगता है कि वे मैदान पर आखिरी तक अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं.



Source link