India vs England Oval Test: भारत ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 6 रनों से हराया. भारत की इस जीत में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए हैं. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और विराट कोहली समेत सभी दिग्गजों ने शुभमन गिल की टीम को जीत की बधाई दी है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के कसीदे भी पढ़े हैं.

रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘टेस्ट क्रिकेट…वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच. सीरीज 2-2, परफॉर्मेंस 10/10. भारत के सुपरमैन. क्या शानदार जीत है’. इस कैप्शन के साथ सचिन ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक पूरी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए और दूसरी मोहम्मद सिराज. सचिन की पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने सिराज को सुपरमैन कहा है.

विराट कोहली ने की सिराज की तारीफ

विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर भारत की जीत के बारे में लिखा कि ‘टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प ने भारत को शानदार जीत दिलाई. खासतौर पर सिराज के बारे में कहना चाहूंगा कि उसने टीम के लिए सब झोंक दिया. मैं उसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं’.

युवराज सिंह ने लिखा शानदार पोस्ट

युवराज सिंह ने लिखा कि इससे पता चलता है कि आत्मविश्वास कैसा होता है. हमारे लड़कों ने टेस्ट क्रिकेट में ये वापसी करके कमबैक बताया है. भारत ने लड़ते हुए ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप की तारीफ की. युवराज ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ की.

शिखर धवन ने लिखा- ‘क्या कमबैक था ये’

शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘क्या कमबैक था ये! मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉल से क्या कमाल दिखाया. दोनों का एटिट्यूड और शांति से खेलना बहुत लाजवाब, सबकुछ परफेक्ट था’. धवन ने आगे लिखा कि ‘शुभमन गिल तुम्हारी कप्तानी एकदम पर पॉइंट पर थी और इसमें बहुत कुछ होना बाकी है. मजा आ गया देखकर, तुम सभी पर गर्व है मुझे’.

यह भी पढ़ें

क्या टूटे हाथ से बैटिंग करने आएंगे क्रिस वोक्स? जो रूट ने दिया ऐसा अपडेट, जानकर टीम इंडिया रह जाएगी हैरान





Source link