Champions Trophy Points Table Update: शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हरा दिया. साउथ अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया. बहरहाल, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गया है. हालांकि, यह ग्रुप-बी का पहला मुकाबला था. वहीं, न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड के 2 प्वॉइंट्स हैं. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस ग्रुप में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के 2 प्वॉइंट्स हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के प्वॉइंट्स बराबर, लेकिन…

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के प्वॉइंट्स बराबर हैं, लेकिन कीवी टीम का नेट रन रेट बेहतर है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत का फायदा मिला है. वहीं, भारतीय टीम का नेट रन रेट 0.408 है. न्यूजीलैंड और भारत के अलावा ग्रुप-ए में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर बना हुआ है. इस ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान को पहली जीत का इंतजार है. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसे हालात हैं. लिहाजा, इस टीम के भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया

वहीं, साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में टॉप पर काबिज है. साथ ही साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.140 है. बहरहाल, आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद रविवार को भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाना है. साथ ही टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Match Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा दुबई में मौसम का मिजाज



Source link