Corbin Bosch Record: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दूसरी पारी में 3 विकेट पर 88 रन है. अब पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका से 2 रन पीछे है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान की पहली पारी में कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए. इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी से समां बांध दिया.

कॉर्बिन बॉश ने तोड़ा 122 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने 81 रनों की नॉटआउट पारी खेली. कॉर्बिन बॉश ने कगीसो रबाडा और डेन पेटरसन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाया. कॉर्बिन बॉश ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े. दरअसल टेस्ट क्रिकेट के पिछले तकरीबन 122 सालों में पहली बार किसी नंबर-8 या उससे निचले क्रम के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 81 रन बनाने के अलावा 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं, कॉर्बिन बॉश की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 90 रनों की मजबूत बढ़त मिली.

अब तक सेंचुरियन टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 211 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 301 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 90 रनों की अहम बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश के अलावा एडन मार्करम ने 89 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए. आमेर जमाल को 2 कामयाबी मिली. मोहम्मद अब्बास और सैम अयूब ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: काश बुमराह को मिला होता बाकी गेंदबाजों का साथ…! बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बॉलर्स ने किया भारत का बेड़ा गर्क

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जो रूट का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने



Source link