मोहम्मद सिराज हाल ही में चर्चा में थे, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपनी गेंदबाजी से भारत की हार को जीत में बदल दिया. सिराज ने आखिरी दिन तीन विकेट झटककर भारत को जीत दिलाने और सीरीज बराबर करने में अहम भूमिका निभाई. अब सिराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जहां पर सिराज बैठे हुए नजर आए और उनके घर की दीवार पर कोहली के आखिरी टेस्ट मैच की जर्सी दिखाई दी.

सिराज ने जीता क्रिकेट फैंस का दिल

सिराज अपने घर पर रिलैक्स कर रहे थे. ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजर सिराज के अलावा पीछे दीवार की तरफ गई. जहां पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी कोहली की साइन की गई जर्सी थी. फैंस को पहचानने में देरी नहीं हुई कि यह कोई नॉर्मल जर्सी नहीं है, बल्कि यह कोहली की आखिरी टेस्ट मैच की जर्सी है. जो उन्होंने जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पहनी थी.

सिराज, कोहली के बहुत बड़े फैन रहे हैं. दोनों कई सालों से साथ में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. वहीं सिराज और कोहली सात साल तक एक-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. कोहली ने टेस्ट में 123 मैच खेले. कोहली के संन्यास के बाद सिराज ने उन्हें सुपरहीरो बताकर ट्रिब्यूट दिया था.


सिराज का इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन

सिराज का इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन रहा. सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने लगभग 33 की औसत से 23 विकेट लिए. सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर डाले. सिराज ने लगभग 185 ओवर फेंके. सिराज ने सीरीज में दो पांच विकेट हॉल लिए.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड बोर्ड ने करप्शन की वजह से लगाया बैन, नसीम शाह, मिस्बाह उल हक और सईद अजमल से जुड़ा है मामला





Source link