Kidney Damage Symptoms at Night : किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जिससे खून को फिल्टर करने, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर के पानी और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर किडनी खराब हो जाए या किडनी ढंग से कार्य न करे, तो इसका असर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर दिखने लगता है. मुख्य रूप से रात के समय कुछ लक्षण अधिक स्पष्ट रूप से नजर आते हैं, जो किडनी डैमेज की ओर इशारा करते हैं. अगर समय रहते इन लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है. आइए जानते हैं रात में दिखाई देने वाले किडनी डैमेज के लक्षण?
रात में बार-बार पेशाब आना
किडनी में गड़बड़ी की स्थिति में रात के समय बार-बार पेशाब आ सकता है. बार-बार पेशाब आना किडनी की कार्यक्षमता में गिरावट का संकेत हो सकता है. हेल्दी किडनी यूरिन को कंट्रोल करती हैं, लेकिन जब ये डैमेज हो जाती हैं, तो पेशाब बार-बार आने लगता है.
ये भी पढ़ें – AI की मदद से कैसे पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा, जानें क्या है ये नया IVF ट्रीटमेंट
पैरों और टखनों में सूजन
किडनी खराब होने पर शरीर में सोडियम का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे पानी रुकने लगता है और पैरों, टखनों और हाथों में सूजन आने लगती है. यह सूजन रात में अधिक महसूस हो सकती है, मुख्यरूप से तब जब आप पूरे दिन थकान के बाद आराम कर रहे होते हैं.
रात में स्किन पर अधिक खुजली और जलन
किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करती है, लेकिन अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी हो जाए तो स्किन में गंदगी जमा हो सकती है, जिसकी वजह से रात के समय अधिक खुजली और जलन महसूस होती है.
अनिद्रा और थकान महसूस होना
किडनी डैमेज की वजह से शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं, जिससे नींद न आने की परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार नींद खुलने, बेचैनी या अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके साथ-साथ दिनभर थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होती है.
सांस लेने में होती है परेशानी
रात में लेटने पर कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. यह किडनी फेलियर से जुड़ा एक गंभीर संकेत हो सकता है, क्योंकि फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो जाता है. ऐसी स्थिति में फौरन डॉक्टर की सलाह लें.
ये भी पढ़ें – पैदा होते ही जरूर करवा लें बच्चे के ये टेस्ट, नहीं तो बाद में होगा पछतावा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )