Team India cricket Players Government Jobs: भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सरकारी नौकरी मिल चुकी है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तेलंगाना के DSP हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा कई और खिलाड़ी ऐसे हैं जो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत की जीत के हीरो बने जोगिंदर शर्मा भी हरियाणा पुलिस में DSP हैं. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा भी उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं. दीप्ति शर्मा को इसी साल जनवरी 2025 में यूपी सरकार ने DSP बनाया है.
भारतीय क्रिकेटर्स की सरकारी नौकरी
टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास सरकारी नौकरी है. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर युजवेंद्र चहल और रिंकू सिंह तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को कौन सी सरकारी नौकरी मिली हुई है.
- भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और देश को 1983 में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को भी सरकारी नौकरी मिली हुई है. कपिल देव भारत की टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.
- सचिन तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में भी काफी योगदान है. सचिन के नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं, जिनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड शतकों का शतक है. सचिन 2010 से इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन की पोस्ट पर हैं.
- भारत को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.
- माइखेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव 2017 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर हैं. उमेश क्रिकेटर बनने से पहले एक पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते थे.
- केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खूब धमाल मचाया. भारत का ये स्टार बल्लेबाज 2018 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर है.
- भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर हैं.
यह भी पढ़ें