Rohit Sharma IND vs ENG 1st Nagpur ODI: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनेड सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सिर्फ 24 रन बनाकर टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगर हिटमैन ऐसा कर लेते हैं, तो वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
दरअसल राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के 344 वनडे मैचों की 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर के 265 वनडे मैचों की 257 पारियों में 49.16 की औसत से 10866 रन बना लिए हैं. इस लिहाज से हिटमैन को पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे करने के लिए सिर्फ 24 रनों की दरकार है.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज
मौजूदा वक्त में राहुल द्रविड़ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं. अब नागपुर वनडे में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर यह खिताब अपने नाम कर सकते हैं. यानी हिटमैन सिर्फ 24 रन बनाकर वनडे में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
कुमार संगकारा- 18426 रन
विराट कोहली- 13906 रन
रिकी पोंटिंग- 13704 रन
सनथ जयसूर्या- 13430 रन
महेला जयवर्धने- 12650 रन
इंजमाम उल हक- 11739 रन
जैक कैलिस- 11579 रन
सौरव गांगुली- 11363 रन
राहुल द्रविड़- 10889 रन
वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद,जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें…
एलेक्स हेल्स ने किया बड़ा कमाल, टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज